कलान: अल्लाहगंज थाना पुलिस ने छिंनौती के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, ढाबे पर मारपीट कर ₹5000 छीने थे
शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा गठित थाना प्रभारी ओमप्रकाश टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 10.11.2025 को बजरंग ढाबे का पास हुई छिनैती की घटना में शामिल अभियुक्त रितिक पुत्र अर्जुन नि० कस्बा राजेपुर, थाना राजेपुर, जनपद फरुर्खबाद को मऊ शहाजहाँपुर मोड के पास थाना अल्हागंज क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार किया गया।