रोनहाट: सराहं पीटीएफ चुनाव में बैनी प्रसाद पराशर पाँच वोट से विजयी, माजरा, रोनहाट से कार्यकारिणी चयनित
Ronhat, Sirmaur | Jul 13, 2025 रविवार कों 3 बजे प्राथमिक शिक्षक संघ सराहां के 3 वर्षीय चुनाव राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बॉयज स्कूल सराहां में संपन्न हुए,वरिष्ठ केंद्रीय मुख्य शिक्षक सरोज बाला की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी अध्यापकों को इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपील की तथा सर्वसम्मति