नैनीताल: नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह विद्या मंदिर की छात्रा ने CBSE नेशनल ताइकवांडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह विद्या मंदिर की कक्षा ९ की मेधावी खिलाड़ी समृद्धि वर्मा ने अंडर -१७ में इटावा(उत्तर प्रदेश)में आयोजित सीबीएसई नेशनल ताइकवांडों चैंपियनशिप में जो कि ३ से ७ सितंबर को आयोजित हुई उसमें कांस्य पदक हासिल किया।कालेज के मैनेजर विनय साह, प्रधानाचार्या अनुपमा साह समेत कालेज परिवार ने मेधावी खिलाड़ी समृद्धि वर्मा की इस अहम कामयाबी पर