मल्लावां क्षेत्र में जंगली सुअरों के बढ़ते आतंक से किसान बेहाल हैं। तेरवाकुल्ली और बाबटमऊ गांवों के आसपास स्थित खेतों में खड़ी आलू की फसल को सुअरों ने भारी नुकसान पहुंचाया है। सुअर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में घुसते हैं और आलू की फसल को खोदकर पूरी तरह नष्ट कर देते हैं।