डुमरांव: ओला बाइक शोरूम में मैनेजर से मारपीट, नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Dumraon, Buxar | Nov 23, 2025 डुमरांव स्थित ओला बाइक शो रूम में रविवार की दोपहर 2 बजे हुए आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। शो रूम के मैनेजर शशिनाथ प्रसाद, जो बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव के निवासी हैं, उन्होंने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका शो रूम बरूना मिष्ठान के सामने स्थित है।