कासिमाबाद पुलिस ने सोमवार को लंबे समय से फरार चल रही निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया।निकहत परवीन नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी की पत्नी है और मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग I.S.-191 की सहयोगी गैंग D-131 की सक्रिय सदस्य मानी जाती है। पुलिस ने उसे यूनियन बैंक कासिमाबाद के पास से दबोचा, जिसके खिलाफ 18/25 समेत BNS और SC-ST दर्ज था।