कुशलगढ़: कुशलगढ़ में विद्या संबल योजना में कार्यरत सहायक आचार्य को स्थाई करने की मांग, हरियाणा राज्य की तर्ज पर सरकार करें बदलाव
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र से विद्या संबल योजना में कार्यरत आचार्य संगठन की ओर से आज जिला प्रशासन को स्थाईकरण करने की मांग लेकर ज्ञापन सोपा आचार्य प्रेमचंद डाबी ने बताया कि हरियाणा की तर्ज पर हमें भी स्थाई करण कर दिया जाए क्योंकि यह मांग प्रदेश भर में उठ रही है और यहां पर बांसवाड़ा जिले में 50 से ज्यादा आचार्य इस योजना के अंतर्गत लगे हुए हैं।