कुटुंबा: अंबा के बिशुनपुरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला घायल, अंबा बाजार से घर लौटते समय घटी घटना
अंबा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी शिला देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला बाइक पर सवार होकर किसी काम से अंबा बाजार गयी थी. घर लौटते समय बिशुनपुरा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया.