मकेर: बाढ़ीचक में मूसलाधार बारिश से 90 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिरा, सड़क पर यातायात बाधित
Maker, Saran | Oct 4, 2025 मकेर प्रखंड के बाघाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 12 बाढ़ीचक में शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे तेज हवा और बारिश से करीब 90 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गंडक नदी बांध सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.ग्रामीणों ने प्रशासन से पेड़ हटाने की मांग की=बीडीसी प्रतिनिधि पंकज कुमार ने बताया कि सूचना दे दी गई है और जल्द ही पेड़ हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा.....