पेशरार: लोहारदगा: पेशरार प्रखंड के मक्का में तीन दिवसीय ठुठा चंडी जतरा का धूमधाम से आयोजन
इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक उत्सव में गांव के लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। पहले दिन पाहन दिनेश खेरवार द्वारा विधिवत पूजा किया गया। पूजा में दरोगा सिंह, धीरज सिंह खेरवार, चैता खेरवार आदि शामिल हुए। मक्का पंचायत के मुखिया भागवत खेरवार ने बुधवार शाम 7 बजे दी ।