झांसी: निमोना खेरे में मां-बाप से बेटे की संपत्ति के हिस्से को लेकर हुई कहा-सुनी, हिस्सा न देने पर बेटे ने लगाई फांसी, हुई मौत
Jhansi, Jhansi | Dec 21, 2025 निमोना खेरे में मां-बाप से बेटे की संपत्ति के हिस्सा बाट के लिए हुई कहा सुनी हिस्सा न देने पर बेटे ने लगाई फांसी हुई मौत आपको बतादे झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम निमोना खेरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह अपने मां-बाप से संपत्ति में हिस्सा बांट की बात कह रहा था।