लोहरदगा: समाहरणालय मैदान से सहारा इंडिया में जमा पैसे के भुगतान को लेकर जुलूस निकाला गया
समाहरणालय मैदान से जुलूस निकालकर शुक्रवार को झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वाधान में केंद्र व राज्य सरकार होश में आओ, जल्द भुगतान का करो, मेहनत का जमा पैसा शुद् समेत देना होगा, खून पसीने का जमा पैसा हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने शुक्रवार शाम 5:00 कहा।