हैदरगढ़: दुलहीपुर मजरे मदारपुर रोशन जमा खां गांव में भीषण गंदगी से लोग बेहाल, साफ-सफाई कराने की उठाई मांग
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के दुलहीपुर मजरे मदारपुर रोशन जमा खां में स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब एक दर्जन परिवारों के आवागमन के लिए बने खड़ंजा मार्ग पर कीचड़ जमा है। ग्रामीणों ने सोमवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।