मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड स्थित आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर में खेले गए एमपीएल सीजन-9 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हाजीपुर ने एसएसबी जयनगर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसएसबी जयनगर की टीम हाजीपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 16.4 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।