मझगवां: माधवम ईप्सा फाउंडेशन ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पटनी के छात्रों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर बांटे
जिसमें मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे की मुख्य भूमिका रही... जिसमें थाना प्रभारी और NGO संचालक द्वारा छात्रों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाया गया... स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत 105 सभी छात्राओं को स्वेटर प्रदान की गई... स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी अलग ही झलक रही थी... हालांकि इस पहल से क्षेत्र में थाना प्रभारी सहित उ