पोठिया: फराबाड़ी: डोंक नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
पोठिया के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत अंतर्गत फराबाड़ी वार्ड संख्या 6 में गुरुवार को एक युवक की डोंक नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 28 वर्षीय मो. अंजील, पिता सलमुद्दीन के रूप में हुई है।