रंगरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत वाहन जांच के दौरान अंचल कार्यालय रंगरा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे एक बाइक से 750 मिलीलीटर की 23 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। मौके से पांचो कुमार और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर बाइक संख्या BR 10 AU 7582 जप्त कर ली गई है।