घाटशिला: साड़़पूरा गांव में दिनेश पुष्टि के घर के पीछे जख्मी हालत में मिला अजगर सांप, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
पावड़ा पंचायत अंतर्गत साड़पूरा गांव में बुधवार की सुबह 11 बजे दिनेश पुष्टि के घर के पीछे मछली पकड़ने वाले जाल में लगभग 8 फीट लंबा तथा 15 से 20 किलोग्राम वजन का जख्मी हालत में अजगर सांप फंस गया था। दिनेश पुष्टि ने बताया कि किसी काम से घर के पीछे गया था कि अचानक मछली पकड़ने वाले जाल में नजर पड़ी तो देखा कि एक अजगर सांप जाल में फंसा है। तत्काल ही इसकी सूचना