सरायगढ़ भपटियाही: सरायगढ़ भपटियाही थाना परिसर में 2226 लीटर नेपाली, देसी और अंग्रेजी शराब का किया गया विनष्टीकरण
सरायगढ़ भपटियाही थाना परिसर में गुरुवार की शाम 5 बजे 2226 लीटर नेपाली देसी दिलवाले और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। विनष्टिकरण के दौरान अंचलाधिकारी धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास, मध निषेध अवर निरीक्षक विजय कुमार,एआई आकाश आनंद,एएसआई जयप्रकाश सिंह, मनु यादव,चौकीदार रूपेश सिंह,ओम नारायण पासवान, राधे पासवान,कार्यपालक सहायक