आदर्श नगर निवासी महिला के CM को खून से पत्र लिखने के मामले में नया मोड़, पति ने कहा- लव जिहाद की बात झूठी
Raebareli, Raebareli | Sep 15, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के,आदर्श नगर की रहने वाली,एक महिला ने बीते दिनों पति को,लव जिहाद में फंसे होने और मुख्यमंत्री को,खून से पत्र लिखे जाने के मामले में,नया मोड़ सामने आया है।पति ने पत्नी की हकीकत खोलकर रख दी है। और मामले की शिकायत संबंधित,थाने और एसपी ऑफिस में पहुंचकर की है।बताया कि करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के लिए उसकी तनुजा सिंह पत्नी ने साजिस रची है।