खूंटी: समाहरणालय खूँटी सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
Khunti, Khunti | Sep 24, 2025 समाहरणालय खूँटी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, श्री अंजनी कुमार मिश्र ने आज खूँटी जिला का दौरा किया। अपने इस दौरे में उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक किया। खूँटी जिला आगमन पर उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने पौधा भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया,