वल्लभनगर: भटेवर में मेवाड़ के प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी का गड़ावन कार्यक्रम आयोजित, गोरज्या माताजी की प्रतिमा के समक्ष किया गया नृत्य
उदयपुर जिले के भटेवर में सोमवार शाम 7 बजे तक मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी का गड़ावन कार्यक्रम आयोजित हुआ। दरअसल भटेवर गांव में समस्त ग्राम वासियों द्वारा वस्त्र धारण करवा कर गवरी का आयोजन किया गया। क्षेत्र में सवा माह तक कलाकारों द्वारा ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करके गांव-गांव जाकर गवरी नृत्य किया गया। इसके बाद अब जाकर मेवाड़ के लोक नृत्य गवरी के समापन की