शाढ़ौरा: मथनेर विद्युत फीडर पर झूलते खंभों को किसानों ने देशी जुगाड़ से सहारा दिया
मथनेर विधुत फीडर पर कर्मचारियों की मनमानी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है झूलते तार एंव टेढ़े गिरते बिजली खंम्बौ से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से किसान परेशान समस्या को लेकर रविवार दोपहर 2 बजे किसानों ने फीडर कर्मचारी को कराया अवगत