मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया चौठइया गांव में घर में चूल्हा निर्माण को लेकर मारपीट का मामला बुधवार को सामने आया है। इसमें एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान चौठइया निवासी बिलास चौधरी के 25 वर्षीय बेटा लवलेश कुमार के रूप में की गई है। घटना मंगलवार की रात की है, जब लवलेश की मां चूल्हा बना रही थी, जिसे