मिहींपुरवा: रमपुरवा गांव में आंगन में खेल रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, 50 मीटर दूरी पर मिला शव, पीएम के लिए भेजा गया
रमपुरवा गाँव में तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली। गुरुवार शाम बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत की ओर गई थी। इसी दौरान घर के बाहर गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुआ अचानक घर में घुस आया और बच्ची को मुंह में दबाकर ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन लाठी-डंडा लेकर दौड़े, लेकिन तब तक तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया।