बयाना: बयाना में नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने बाइक चढ़ाई पैर पर
बयाना में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग छात्रा द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। इसके बाद, जब परिजन शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे, तो आरोपी पक्ष ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।