तिरोड़ी: अंबेझरी में तीसरे दिन भी रेस्क्यू दल को नहीं दिखा बाघ, मिले पगमार्क, घायल शख्स की हालत में सुधार
वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी में वन्य प्राणी रेस्क्यू स्क्वाड, चिकित्सकों की टीम और हाथी दल ने तीसरे दिन शनिवार को भी जंगल में बाघ की तलाश की लेकिन आज भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली। शाम 08 बजे डिप्टी रेंजर ओ.पी.जगने ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि बाघ के पग मार्क जरूर मिले है। वहीं राहत की बात यह है कि बाघ के हमले से घायल खेमा की हालत में सुधार है।