कैलारस: कैलारस अनाज मंडी प्रांगण में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, हजारों हिंदू हुए सम्मिलित
कैलारस अनाज मंडी प्रांगण में आज 11 जनवरी को सुबह 11:00 से लेकर शाम 5:00 तक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता कृपाण सिंह भिंड से आए थे, साथ ही डॉ नीरज पाराशर समाजसेवी, महंत श्री रामलखन दास जी महाराज और कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामनिवास सिकरवार, सहसंयोजक डॉ एस आर मिश्रा और ममता बंसल रही। कार्यक्रम मे हजारो की संख्या में हिंदू सम्मिलित हुए।