पटना-बक्सर एनएच-922 पर कृतसागर गांव स्थित दियारांचल होटल के पास हुई लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की घटना ने हथियार लाइसेंस के दुरुपयोग का गंभीर मामला उजागर किया है। स्थानीय थाने की पुलिस ने बीते शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि 12:30 बजे एक लाइसेंसी 315 बोर राइफल के साथ छह जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद करते हुए तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था।