शिकोहाबाद: शिकोहाबाद में कैंटर से भैंस के बच्चे बरामद, कानपुर से अलीगढ़ ले जाए जा रहे थे, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
शिकोहाबाद पुलिस ने मोहल्ला पड़ाव से एक कैंटर से बड़ी संख्या में भैंस के बच्चे बरामद किए हैं। ये बच्चे कैंटर में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इन बच्चों को बूचड़खाने ले जाए जाने की आशंका जताई है। यह घटना शनिवार शाम को हुई.