नानपारा: रुपईडीहा ए.जी.सी. स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य एवं सफल आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रुपईडीहा में एसेम्बली ऑफ़ गॉड चर्च स्कूल, रुपईडीहा में 29 नवम्बर 2025 को वार्षिक खेल दिवस अत्यंत उत्साह, उमंग और अनुशासनपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआएड-टेक एवं प्रोफेशनल मैराथन रनर, लीड्स एडिडास रनर-दिल्ली) ने गुब्बारों का गुच्छा उड़ाकर खेल दिवस का शुभारम्भ किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने छात्रों को नियमित खेल, स्वस्थ जीवनशैली की बात कही।