महाराजगंज: ओया गांव में हुई हत्या के मामले में शामिल पांचवे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा
28 नवंबर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे ओया गांव में हुई ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति की हत्या के बाद शामिल चार अभियुक्तो को चंदापुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या मे शामिल पांचवा अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार करने के बाद संबंधित धाराओं में पंजीकृत मुकदमे पर जेल भेजा गया है।