सूरतगढ़: वार्ड 21 निवासी युवती पढ़ने के लिए लाइब्रेरी गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी, पिता ने थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई
सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 21 निवासी एक युवती के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पिता की ओर से थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। पुलिस से शुक्रवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि पिता ने परिवाद में उल्लेख किया है कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री 23 सितंबर को दोपहर में लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गई थी। जो वापस घर नहीं लौटी।