नावाडीह: नावाडीह प्रखंड के छोटकी कुड़ी में वज्रपात से एक ही परिवार के दो की मौत, एक महिला घायल
Nawadih, Bokaro | Sep 26, 2025 पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा - बीडीओ । शुक्रवार के शाम मुसलाधार बारिश और आंधी के दौरान नावाडीह प्रखंड स्थित पलामू पंचायत के छोटकी कुड़ी में ब्रजपात होने से एक ही परिवार के दो की मौत घटना स्थल में हो गया ,वही एक महिला झुलस कर घायल हो गयी है । मौत सनीचर किस्कू और चेतलाल किस्कू हुई है दोनों के पिता बाबू लाल मांझी है ,वही सुरजी देवी घायल हुई है। उक्त की