दिघलबैंक: अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन: तुलसिया हॉल्ट में टिकट काउंटर शुरू, यात्रियों को मिली सुविधा
अररिया-गलगलिया नई रेलवे लाइन के तुलसिया हॉल्ट में टिकट काउंटर शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक की यात्रा के लिए टिकट लेने में आसानी होगी। तुलसिया हॉल्ट में टिकट काउंटर का आगाज होने से यात्री काफी खुश है।