मेराल: "आइये खुशियां बांटें" अभियान मेराल प्रखंड के कोटमा गांव की परहिया बस्ती में पहुँची टीम
सदर अनुमंडल स्तर पर सामाजिक सहयोग से चलाए जा रहे विशेष मानवीय पहल "आइये खुशियां बांटें” अभियान के तहत मेराल प्रखंड के कोटमा गांव के आदिवासी परहिया बस्ती में पहुँचकर संबंधित टीम ने बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गजनों तक गर्म कपड़ों के माध्यम से मुस्कुराहटें पहुँचाने का प्रयास किया। मंगलवार को गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह बस्ती जंगल और पहाड़ी से घिरी