जमुनहा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदत्त नगर गिरन्ट में मनाई गई प्रतीकात्मक दिवाली, जलाए गए दीप
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदत्त नगर गिरन्ट में दीपावली की आज से 5 दिन के लिए बच्चियों को छुट्टी दी गई है।छुट्टी से पहले बीती शनिवार रात्रि विद्यालय प्रबंधन ने बच्चियों संग दीप जलाकर दीपावली का भव्य प्रतीकात्मक त्यौहार विद्यालय मे मनाया।इस दौरान बच्चियों ने महिला शिक्षकों संग विधि विधान से पूजा अर्चना किया।विद्यालय द्वारा आज जानकारी दी गई।