अल्मोड़ा: नगर के गांधी पार्क में राजकीय संघ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर तर्पण किया, सीधी भर्ती को रद्द करने की मांग की
Almora, Almora | Sep 14, 2025 माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सीधी भर्ती नियमावली को तर्पण देकर प्रतियां जल में प्रवाहित की। इस दौरान शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।