कामडारा: गांव गाड़ा के पास बाइक चालक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा, इलाज के लिए बसिया अस्पताल भेजा गया
Kamdara, Gumla | Oct 6, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के गांव गाड़ा के समीप खूंटी -सिमडेगा मुख्य पथ पर सोमवार की शाम साढ़े चार बजे के आसपास एक बाईक चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे मे जा घुसा और जख्मी हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से बसिया रेफरल अस्पताल भेजा।घायल युवक का नाम सुजीत कुल्लू है।वह सिमडेगा जिले के गांव कोचेडेगा निवासी है।