बालघाट में जेजेएम से खराब हुए रास्ते और पाइप लीकेज से आवागमन प्रभावित, सुधार की मांग
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 30, 2025
ग्राम पंचायत बालघाट मे जेजेएम से खराब हुए रास्ते व पेय जल सप्लाई पाइप लाइनों के लीकेज से निकल रहे पानी से ग्रामीणो का आवागमन प्रभावित होने साथ जनसमस्या बढ रही है।जेजेएम मे रास्ते खोद लिये,लेकिन सही नही किये जिसके विरोध मे रविवार सुबह 10 बजे ग्रामीणो ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ रोष जताया है।वही ग्रामीणो ने पाइपलाइन लीकेज सही करवाने की विभाग से मांग की है।