आमस: आमस थाना क्षेत्र के चपरदा गांव के पास मोरहर नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, पुलिस घटनास्थल पर
Amas, Gaya | Oct 17, 2025 आमस थाना क्षेत्र के चपरदा गांव के पास मोरहर नदी में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत गई है। मृत बच्ची के पहचान चपरदा गांव निवासी मदन मल्लाह के 10 वर्षीय पुत्री सोना कुमारी के रूप में किया गया है। ग्रामीणों शुक्रवार को सुबह 8 बजे बताया कि कल शाम को शौच करने के लिए नदी में आई थी जिसके बाद नदी पैर फिसलने से मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा शव को खोजने की काफी