साकेत: सीआर पार्क के कोऑपरेटिव ग्राउंड में जैसलमेर फोर्ट की थीम पर बन रहा भव्य पूजा पंडाल
दिल्ली के सीआर पार्क स्थित कोऑपरेटिव ग्राउंड में जैसलमेर फोर्ट के थीम पर बन रहा पूजा पंडाल कोऑपरेटिव ग्राउंड इस वर्ष अपने पूजा पंडाल का 50वॉ वर्ष मनाने जा रहा देशभर में 22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है तो वहीं इस अवसर पर देशभर में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन देखा जाता है इसी करी में दिल्ली के सीआर पार्क को मिनी बंगाल के रूप में जाना जाता है.