चंडी: नगर पंचायत चंडी के वार्ड 11 में नाले के पानी से होकर व्रतियों के गुजरने पर ग्रामीणों में आक्रोश
Chandi, Nalanda | Oct 25, 2025 नगर पंचायत चंडी के वार्ड संख्या 11 में नाला से निकले पानी से होकर ही व्रतियों को घाटों से गुजरने को लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश। गोखुलपुर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण नाली की पानी की निकासी नहीं हो रहा है। अतिक्रमण हटाकर ढलाई व नाला निर्माण के लिए लोक शिकायत में बाद दायर किया गया था। जिसमें तुरंत नाला बनाने का निर्देश मिला था।