मावली: पुलिस थाना भीण्डर ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 टन पलास की गीली लकड़ी से भरे कंटेनर को किया ज़ब्त, चालक गिरफ्तार
Mavli, Udaipur | Sep 17, 2025 उदयपुर जिले के पुलिस थाना भीण्डर ने बुधवार शाम 6 बजे कार्रवाई करते हुए करीब 20 टन पलास की गीली लकड़ी से भरे कन्टेनर को जब्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व राजेन्द्र जैन वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी पूनाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन तिराहा पर नाकाबंदी शुरू की गई।