चूरू: अग्रसेन नगर में सुरक्षा संसाधनों के अभाव में बिजलीकर्मी करंट लगने से 40 फीट ऊंचे टावर से गिरा
Churu, Churu | Oct 7, 2025 चूरू शहर के अग्रसेन नगर में मंगलवार को बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, जब फॉल्ट रिपेयर टीम (FRT) का कर्मी 11 हजार वोल्ट की लाइन पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया और 40 फीट ऊंचे टावर से गिरकर गम्भीर घायल हो गया। हादसे में सुजानगढ़ हाल चूरू के मंगला कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कादर गंभीर रूप से घायल हो गया।