जौरा: जौरा शहर के गल्ला मंडी प्रांगण में मेले की तैयारी पूर्ण, जल्द होगा मेला प्रारंभ
Joura, Morena | Oct 27, 2025 जौरा शहर के गल्ला मंडी प्रांगण में मेले की तैयारी हुई पूर्ण जल्द ही होगा मेला प्रारंभ। जानकारी के अनुसार बता दें कि मेला प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जल्द ही मेले का शुभारंभ किया जाएगा जौरा शहर वासियों को जौरा के गल्ला मंडी प्रांगण में देखने को मिलेगा मेल लोग आकर ले सकते हैं मेले का लुफ्त।