माधौगढ़: मल्हानपुरा में पत्नी से परेशान पति ने थाना रामपुरा पहुंचकर पत्नी के खिलाफ दी शिकायत
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा थाना के अंतर्गत मल्हानपुरा गांव निवासी व्यक्ति गोविंद ने अपनी पत्नी प्रीति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना रामपुरा में आज दिन शनिवार समय 5 बजे शिकायती पत्र दिया है,कहा कि मेरी पत्नी आय दिन मारपीट झगड़ा और आत्महत्या करने की धमकी देती है और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात करती है,जिस को लेकर व्यक्ति परेशान और पुलिस से गुहार लगा।