तिलहर: नेशनल हाईवे पर पूर्वी तिराहे के बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से डीसीएम टकराई, डीसीएम हुई क्षतिग्रस्त
दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित पूर्वी तिराहे के पास एक रोडवेज बस में डीसीएम पीछे से जा टकराई। घटना नेशनल हाईवे स्थित पूर्वी तिराहे के पास की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक रोडवेज बस में पीछे से डीसीएम टकरा गई। डीसीएम परिचालक सोहेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह डीसीएम में पेपर रोल लेकर मेरठ से गोंडा जा रहा था।