बिंदकी: तेंदुली व पहरवापुर गांव के बीच नरसिंह बाबा कुटी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुली व पहरवापुर गांव के बीच नरसिंह बाबा कुटी के समीप बुधवार की रात करीब 8:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ही बाइक में सवार प्रांजुल उर्फ मातेश, विकास तथा आदित्य घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जिसमें चिकित्सक ने प्रांजुल उर्फ मातेश को मृत घोषित कर दिया।