नीम का थाना: हसामपुर गांव में सवा सौ साल पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान मिली तिजोरी, पुलिस ने तिजोरी को जब्त कर पाटन थाने में रखवाया
हसामपुर गांव में सवा सौ साल पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान मिली तिजोरी।पुलिस ने तिजोरी को जब्त कर पाटन थाने में रखवाया। नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर गांव में करीब 125 साल पुरानी हवेली में रविवार शाम 7 बजे खुदाई के दौरान एक पुरानी लोहे की तिजोरी मिली है तिजोरी मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई।